बिन तेरे मुझपे अँधेरे का असर होता है
अश्क की धार में जीवन का सफ़र होता है
कोई छुपने की जगह हो तेरे कूचे के तले
तेरा दीदार हो ऐसे न बसर होता है
तुझे निहारते ख़्वाबों में तसव्वुर मेरे
कब ढ़ले शाम, कब जाने सहर होता है
कभी चिराग जो साये को छेड़ती है तेरे
मेरे साये से ज़ुदा नूर-ए-नज़र होता है
मै तेरे वास्ते गलियों से जब गुजरता हूँ
किसी के हाथ से पथराव का डर होता है
( 28/12/2011 )
अश्क की धार में जीवन का सफ़र होता है
कोई छुपने की जगह हो तेरे कूचे के तले
तेरा दीदार हो ऐसे न बसर होता है
तुझे निहारते ख़्वाबों में तसव्वुर मेरे
कब ढ़ले शाम, कब जाने सहर होता है
कभी चिराग जो साये को छेड़ती है तेरे
मेरे साये से ज़ुदा नूर-ए-नज़र होता है
मै तेरे वास्ते गलियों से जब गुजरता हूँ
किसी के हाथ से पथराव का डर होता है
( 28/12/2011 )
No comments:
Post a Comment